POCO का POCO M6 Pro 5G काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है. अब कंपनी ने इस फोन को नए वैरिएंट में पेश किया है. फोन अब 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. फोन की रैम और स्टोरेज बढ़ाकर कंपनी ने फोन को और मजबूत बना दिया है. इसके अलावा फोन की कीमत भी काफी कम है. बता दें, 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है. फिर कंपनी ने 128GB वैरिएंट पेश किया और अब 256GB स्टोरेज वैरिएंट को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं POCO M6 Pro 5G की कीमत और फीचर्स…

POCO M6 Pro 8GB + 256GB की कीमत और उपलब्धता

POCO M6 Pro के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए Flipkart पर आज यानी कि 29 नवंबर को 12 बजे से उपलब्ध होगा. स्पेशल लॉन्च प्रमोशन के तहत पोको ग्राहकों को HDFC और ICICI बैंक कार्ड्स भुगतान पर 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

POCO M6 Pro में 6.79-inch की LCD स्क्रीन मिलती है, जो Full HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass इस्तेमाल किया गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है.

इसमें 4GB, 6GB और 8GB RAM का ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज की बात करें, तो ये डिवाइस 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग दी गई है. हैंडसेट साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को आप फ्रॉस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus