दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। कड़कड़ाती ठंड में जब जिला चिकित्सालय (District hoapital) में बिस्तर (Bed) भी नसीब नहीं हुआ तो मजबूर बेटी (helpless daughter) ने अपने बीमार और लाचार पिता को कंधे पर बिठाकर निकल पड़ी। आंखों में बेबसी के आंसू और सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था से नाखुश शिव प्रसाद वनवासी को भोपाल, जबलपुर और डिंडोरी (Dindori) के सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज (government health system) नहीं मिल सका। मजबूरी में (MLA Omkar singh markam) विधायक ओमकार सिंह मरकाम के बंगले में मदद की आस से पिता और बेटी पहुंचे थे।

Read More: MP Big Breaking: बीसीएम समूह के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, खरीदार बनकर पहुंचे Income tax के अधिकारी

एक बेबस बेटी के लाचार पिता का जीवन इस कदर संकट में आ गया है जिसका इलाज भी अब सरकारी अस्पतालों में नहीं किया जा रहा है। हाथों में बॉटल लगाकर उपचारिक इलाज कर इतिश्री करने वाले सरकारी अफसरानों को गरीब और लाचार पिता के आंसू दिखाई नहीं पड़े। डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने पिता और बेटी के दर्द को समझा और फौरी तौर पर नकद राशि की व्यवस्था कर फोन से जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आदेशित कर बेहतर इलाज करने को कहा।

Read More: बड़ी खबरः इस्लाम नगर का नाम बदला, अब जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा, राजस्व विभाग ने जारी की अधिसूचना

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय रंजीता वनवासी अपने पिता शिव प्रसाद को कंधे पर बिठाकर जिला चिकित्सालय डिंडोरी से 2 किलोमीटर पैदल चलकर विधायक ओंकार सिंह मरकाम के बंगले पहुंची थी।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः CM शिवराज आज दिल्ली में नये एमपी भवन का करेंगे उद्घाटन, राजधानी में दौड़ेंगी ई-बाइक, फिलहाल बारिश पर ब्रेक, खेलों इंडिया में आज से साइक्लिंग गेम्स

डिंडोरी जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अजय राज का कहना है कि शिव प्रसाद वनवासी जिसके पैर में गेंग्रीन फैल गया है। कल उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। प्रॉपर इलाज किया गया है और इलाज जारी है। इसके पूर्व 2 साल पहले शहडोल में उनका इलाज हुआ है। पैर में चोट लगने के कारण गेंग्रीन ज्यादा फैल गया है। अभी शिव प्रसाद से बात हुई है, उन्हें फिर से जबलपुर मेडिकल कॉलेज 108 एम्बुलेंस से भेजा जाएगा. वही बिस्तर न मिलने के लगे आरोपों को सिविल सर्जन ने सिरे से खारिज किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus