एनके भटेले, भिंड। जिले के मेहंगाव कस्बे में सुबह एक चलती बस तीन युवकों को बेहोशी की हालत में उतरकर रवाना हो गयी। ये देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। युवकों के होश में आने पर पता चला कि तीनों एक साथ दिल्ली से बस में बैठकर राजस्थान के धौलपुर और सबलगढ़ जा रहे थे। तीनों युवकों ने नाम यशवर्धन, करन सोलंकी और भगत है।
युवकों के मुताबिक वे दिल्ली में रहकर टाइल्स लगाने का काम करते हैं। शुक्रवार रात तीनों धौलपुर जाने के लिए बस में बैठे थे। जो दिल्ली से आगरा होते हुए भिण्ड से जाने वाली थी। रास्ते में बस में सवार किसी शख्स ने उन्हें कोल्डड्रिंक में मिलाकर कुछ पिला दिया जिससे उन्हें नशा हो गया और बेहोश हो गए। जिसके बाद तीनों युवकों के पर्स जिनमें नकदी और दस्तावेज थे। साथ ही चार मोबाइल लूट ले गए। चूंकि तीनों युवक जब सुबह तक नहीं उठे तो बस चालक तीनों को बेहोशी हालत में मेहंगाव बस स्टॉप पर उतार दिया। जहां से स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। युवकों के होश में आने पर सारा माजरा पता चला। फिलहाल पुलिस ने जीरो पर मामले की कायमी कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी के खोड़ में एक चालक को ट्रेक्टर लहराकर चलाना महंगा पड़ गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड़ के नीचे उतर गई, जिसमें चालक भरत जाटव की दबने से मौत हो गई। हादसे में दो अन्य भी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय भरत ट्रेक्टर में डीजल भरवा कर वापस अपने गांव बरेला लौट रहा था तभी दुर्घटना हो गई। खोड़ चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले को जांच में लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें