जितेन्द्र सिन्हा, राजिम। राजिम के फिंगेश्वर स्थित ग्राम सिर्री कला में मां सहित 2 मासूम बच्च सर्पदंश का शिकार हो गए। सांप के काटने से मौके पर दोनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सिर्रिकला निवासी संतूराम अपनी पत्नी और डेढ़ साल व 3 साल के दोनों बच्चों को लेकर विगत 7 महीने से रायपुर में रोजी मजदूरी कर अपने जीवकोपार्जन कर रहा था। घटना के दिन सोमवार 5 तारीख को संतूराम अपने पत्नी यमुना यादव उम्र 30 वर्ष व दोनों बच्चो को लेकर मंगलवार टीकारण दिवस होने के कारण बच्चो को टिका लगवाने रायपुर के समीप नकटी सम्मानपुर ग्राम अपने साढू के यहाँ पहुँचा था।

सोमवार को देर रात खाना खाकर दोनों बच्चों को लेकर माँ जमीन पर सो गई। रात में मां को कुछ काटने का एहसास हुआ तो उसने पैर से झटक दिया। लेकिन बच्चों के जोर से रोने की आवाज सुनकर मां की नींद खुली तो उसने देखा कि दोनों बच्चों को जहरीले सांप ने डस लिया है। बच्चों के माता-पिता उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा पाते इससे पहले ही डेढ़ साल के चंदन साहू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रायपुर में इलाज के दौरान सुबह 3 साल के तन्मय की भी मौत हो गई।

घटना के बाद माता-पिता दोनों बच्चों का शव लेकर फिंगेश्वर स्थित ग्राम सिर्री कला के निकले ही थे कि राजिम पहुंचते ही मां की भी तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। जिसे राजिम के राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत देख कर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं दोनों बच्चों का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है।