हेमंत शर्मा, रायपुर। जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना के बाद छापामार कार्रवाई कर फड़ से 18 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लाखों रुपए नकदी जब्त किया गया. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं यह कार्रवाई तिल्दा पुलिस ने की है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2-3 दिन से तिल्दा में बड़ा जुआ चल रहा है. एसएसपी ने एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल को योजना बनाकर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया. एएसपी ग्रामीण द्वारा योजना बनाकर प्रशिक्षु डीएसपी पारुल अग्रवाल व प्रशांत खांडे के नेतृत्व में टीम तैयार कर लगभग 20 सदस्यीय पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की, मौके पर 18 व्यक्ति को जुआ खेलते पकड़ा, जिनसे लगभग 14.5 लाख बरामद किया गया.
गिरफ्तार जुआरी-
- रवि सेन पिता शंकर सेन 32 वर्ष
- राकेश चौबे 40 वर्ष
- अमित अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल 35 वर्ष
- संजय महेश्वरी पिता गिरधारी महेश्वरी28 वर्ष
- तेजवल पिता स्व. प्रीतम सिंह42 वर्ष
- ध्रुव गुप्ता पिता व्यास नारायण गुप्ता36 वर्ष
- संदीप शर्मा पिता पूरनलाल शर्मा 43 वर्ष
- शाहिद बेग पिता हबीब बेग 36 वर्ष
- शशिकांत गुप्ता पिता सेवक गुप्ता 36 वर्ष
- सनत कुमार गुप्ता पिता एसएल गुप्ता 41 वर्ष
- जितेंद्र पाल स्व. बाल कृष्ण पाल 43 वर्ष
- सनत सेन पिता स्व. झुमुक लाल सेन 46 वर्ष
- मनोहर गिलानी 47 वर्ष
- पुरुषोत्तम अग्रवाल पिता स्व. श्याम सुंद अग्रवाल 37 वर्ष
- राघवेंद्र पिता चतुरानंद झा 47 वर्ष
- राजू शर्मा पिता बद्री शर्मा 60 वर्ष
- रविंद्र सलूजा पिता शरण सलूजा 40 वर्ष
- महेश अग्रवाल पिता बृजमोहन 45 वर्ष