रवि गोयल,जांजगीर-चांपा. सक्ती पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इन कारोबारियों से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है. जिसकी कीमत 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सक्ती के हटरी में संचालित ओम गैराज में नशीली दवाओं की बिक्री की जार रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने ओम गैराज पर छापेमार कार्रवाई करने पहुंची. इस दौरान पुलिस को 2 युवकों मिले जो गैरेज से 3 पेटी कोडीन युक्त रेक्स कोर सिरप लेजा रहे थे. युवकों से पुलिस ने पूछताछ की और कार्टून की तलाशी ली जिसमें उन्हें नशीली दवाई मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
वहीं पुलिस को गैराज में तलाशी के दौरान 15 कार्टून नशीली दवाईयां मिली. पुलिस ने गैराज के संचालक से पूछताछ की लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला,ना ही वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सके. जिसके बाद गैरेज संचालक समेत 1 और अवैध कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में लिया जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इस तरह पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी शिवम अग्रवाल,शिव पटेल,जयदेव एक नाबालिग के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्ययालय में पेश कर जेल भेज दिया है.