रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर गुजरात भेजी जा रही अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दो आयशर ट्रक को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार ये दोनों ट्रक महाराष्ट्र से गुजरात की ओर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों ट्रकों से कुल 600 पेटी शराब जब्त की हे। जिसकी कीमत 1 करोड़ 3 लाख बताई जा रही है।

महाकाल मंदिर के बाहर मारपीट: माला बेचने वाली महिलाओं के बीच जमकर चले लात-घूसे और चप्पल, नहीं पहुंची पुलिस, दर्शन करने आए श्रद्धालु सहमे

नौगांव थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर रात के अंधेरे में वाहन फोरलेन मार्ग से गुजर रहे थे। जिसकी सूचना पर नौगांव पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को रोका व तलाशी ली। जिसमें वाहनों के पिछले हिस्से में पेटियां रखी हुई मिली, ऐसे में दोनों वाहनों और चालकों को थाने पर लेकर आई। जहां पर पुलिस ने देर रात में मोहम्मद जावेद निवासी आगर व मेघराज पिता भगवानी पटेल निवासी राजस्थान के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग: अवैध पटाखे के चलते हुए कई धमाके, 12 दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

पुलिस ने दोनों ट्रक से कुल 600 पेटी शराब जब्त की हे। शराब की कीमत 1 करोड़ 3 लाख बताई जा रही है। वही 2 ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए है। अवैध तरीके से धार जिले से गुजरात की और यह दोनों ट्रक शराब परिवहन करते हुए पाए गए। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus