पुरषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रभावी सामाजिक दूरी की जरूरत है. इस बार तो बहुत से लोग समझ भी रहे हैं, लेकिन लॉक डाउन की वजह से लोगों में अफरा-तफरी को रोकने के लिए इस उपाय को गरियाबंद नगरपालिका व देवभोग पुलिस ने बेहतर ढंग से लागू किया है.

गरियाबन्द पालिका सीएमओ संध्या वर्मा के निर्देशन में इंजीनियर अश्वनी वर्मा के साथ मिलकर बुधवार को सब्जी बाजार में 3-3 फीट की दूरी पर सफेद रंग से गोले बनाए गए. सब्जी खरीदने पहुंचने वालों को इसी गोल निशान में खड़े होकर खरीदारी करनी होगी. इससे जहां क्रेताओं को सुरक्षा मिलेगी, वही सब्जी विक्रेताओं का भी संक्रमण से बचाव होगा.

पुलिस अधिकारी ने दिखाई राह

इस बीच 21 दिन लॉक डाउन की खबर के बाद बुधवार सुबह से देवभोग के किराना दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसकी भनक लगते ही देवभोग थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम पेंट-ब्रश लेकर दुकानों में स्टाफ समेत पुहंच गए और सोशल डिस्टेंस रखने के लिए मार्किंग की, साथ ही इसका पालन करने के लिए पाम्पलेट भी चस्पा कर दिया. लोग इसके बादनिर्धारित दूरी में रह कर सामान खरीदी करने लगे.