हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के पोलो ग्राउंड में सरेराह युवक की हत्या करने के मामले में इंदौर पुलिस ने आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 10 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

बता दें कि बुधवार सुबह 7.45 बजे नकाबपोश बदमाशों ने पोलो ग्राउंड में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। युवक उस समय पत्नी मोना उर्फ वर्तिका को बस स्टॉप पर छोड़कर घर लौट रहा था।

पत्नी देवास के निजी हॉस्पिटल में एचआर का काम देखती है। आकाश बीपीओ में काम करता था। अभी घर से ही काम कर रहा था। युवक जनवरी में ही उज्जैन से अपना परिवार लेकर इंदौर रहने आया था। उस पर 5 लाख का कर्ज होने की बात सामने आई थी। युवक को चाकू मारने से पहले आरोपियों ने पहले उसकी आंखों में मिर्ची झोंकी थी। उसके बाद चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी।

पुलिस की उम्मीद सीसीटीवी पर टिकी

हत्या कर भागते समये बाइक सवार दोनों आरोपियों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश जाते दिख रहे हैं।  दोनों दुबले-पतले और कम उम्र के लग रहे हैं। पुलिस ने मामले में आकाश के तीन परिचितों को भी हिरासत में लिया है। उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गई है।