सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रतिबंधित संगठन सिमी का सक्रिय कार्यकर्ता अजहरूद्दीन उर्फ अजहर उर्फ केमिकल अली को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के साथ अन्य के विरुद्ध वर्ष 2013 में थाना सिविल लाइन में अपराध दर्ज किया गया था. प्रकरण में पूर्व में 17 आरोपियों को किया जा चुका है.
मौदहापारा, रायपुर निवासी आरोपी अजहरूद्दीन उर्फ अजहर पिता नईमुद्दीन उर्फ बाबू खान (32 वर्ष) रायपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित संगठन सिमी का प्रचार प्रसार एवं संगठन के लिए मीटिंग का आयोजन करता था. आरोपी बोधगया व पटना बम ब्लाॅस्ट के आरोपियों को रायपुर में छिपने के दौरान लाने ले जाने एवं संगठन के प्रचार-प्रसार का काम किया करता था.
अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से फरार चल रहे आरोपी की एटीएस और रायपुर पुलिस की टीम मुखबिर और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लगातार पतासाजी में जुटी थी. इसी दौरान टीम को आरोपी के फ्लाइट से हैदराबाद आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाइन त्रिलोक बंसल (भापुसे) के नेतृत्व में रायपुर पुलिस एवं एटीएस की एक विशेष टीम का गठन कर हैदराबाद रवाना किया गया.
टीम ने हैदराबाद पहुंचकर हैदराबाद एयरपोर्ट अथाॅरिटी से समन्वय स्थापित कर आरोपी के संबंध में जानकारी साझा की गई. टीम द्वारा हैदराबाद एयरपोर्ट में विदेश से आने वाली फ्लाइट से उतरने वाले सभी यात्रियों की निगरानी की जा रही थी, इसी दौरान आरोपी अजहरूद्दीन उर्फ अजहर उर्फ केमिकल अली एयरपोर्ट से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम ने उसे हिरासत में लिया.
आरोपी के कब्जे से एक पासपोर्ट, दो ड्रायविंग लायसेंस, एक वोडिंग पास और एक मतदाता परिचय पत्र जब्त किया गया है. आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 740/19 धारा 3, 7, 10, 11, 13, 15, 16, 18, 19, 39, 40 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप अधिनियम 212, 216, 121, 124(क), 153(ए) भादवि. एवं 3, 4 विस्फोटक अधिनियम एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है.