चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में स्टील कारोबारी के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम जुहिता चावड़ा, महेन्द्र उर्फ गौरी व विक्की उर्फ सन्नी है।

गंजपारा के स्टील कारोबारी आनंद राठी द्वारा 29 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक घटना के दिन राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही एक स्कूटी में सवार एक महिला व दो युवक रात के समय वाहन लहराते हुए चल रहे थे। जिसे मृतक ने ठीक से गाड़ी चलाने के लिए हाथ से इशारा करते हुए नसीहत दिया लेकिन इसी दौरान उसका महिला से टकरा गया। जिसके बाद आरोपियों ने आरोपी ने मृतक के घर पर जाकर जमकर हंगामा किया।

आरोपियों ने मृतक के घर पर गाली गलौच करते हुए मृतक के घऱ पथराव किया और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बदनाम करने की नीयत से हंगामा किया। आरोपियों द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी गई।

आरोपी महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची लेकिन मृतक के परिजन रात होने के चलते सुबह बात करने की बात कही। चरित्र पर लांछन लगाने व बदनामी के डर से मृतक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि 29 जुलाई को आरोपी महिला द्वारा राजनांदगांव के लालबाग थाने में अपने घर मालिक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाकर अपने दो साथियों के साथ राजनांदगांव से वापस आ रही थी, उस दौरान पूरी घटना घटित हुई पुलिस ने मृतक के घर के बाहर लगे cctv के फुटेज के आधार पर तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। जिसमे आरोपी महिला जुहिता चावड़ा व महेन्द्र उर्फ गौरी व विक्की उर्फ सन्नी शामिल है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 306,34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

स्टील कारोबारी ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, पुलिस ने बरामद किया सुसाइडल नोट