चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग. कार से उतारकर सरेराह एक पत्रकार की पिटाई करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ़्तारी के बाद आज पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला. आपको बता दें कि विगत 24 मार्च को दुर्ग के एक पत्रकार अपनी कार से इंदिरा मार्केट स्थित दफ्तर जा रहे थे. इसी दरमियान एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पत्रकार की कार को जबरदस्त ठोकर मार दी.
पत्रकार के द्वारा ठीक से गाड़ी चलाने की हिदायत देने पर तीनों युवक भड़क गए और पत्रकार को कार से नीचे उतारकर सरेराह धुनाई कर दी. मामले पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 294, 506, 323, 427 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया था. मामले की विस्तृत तस्दीक के बाद आरोपी गगन, सुमित और शादाब को गिरफ्तार कर आज आरोपियों को ग्लानि महसूस कराने को जुलूस निकाला गया.
वहीं विगत 10 मार्च को एक टीवी जर्नलिस्ट का अपहरण और मारपीट की वारदात हुई थी. इस मामले के कुछ आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. देखना होगा कि पुलिस इस मामले के फरार आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करेगी.