Munger News: बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिला पुलिस ने अवैध हथियार की खरीदारी करने पहुंचे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी हथियार की खरीद करके वापस लौट रहे थे इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस इन लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश मे है कि हथियार खरीदने का उद्देश्य क्या था.

रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार 11 आरोपियों में दो लोग ऐसे भी हैं जो पटना के बहुचर्चित इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रहे और सबूत के अभाव में रिहा कर दिए गए थे. ऋतुराज और आर्यन को भी मुंगेर में हथियार के साथ पकड़ा गया है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की है.

हथियार खरीदने आए थे मुंगेर

जानकारी के अनुसार, मुंगेर में हथियार की खरीद करके ये सभी लोग वापस लौट रहे थे. सोमवार की देर रात को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन लोगों को पकड़ा है. ये 11 आरोपी गया, पटना, जहानाबाद जिलों के रहने वाले हैं. इनमें पटना के नौबतपुर का रहने वाला ऋतुराज और बख्तियारपुर का आर्यन है, जो इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त रहे हैं और बाद में बरी हुए.

ये भी पढ़ें- शादीशुदा मुस्लिम युवक के प्यार में पागल हुई हिंदू महिला, पति और बच्चों को छोड़कर पहुंची बिहार, थाने में घंटों हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा