विकास कुमार, सहरसा. सहरसा के मो अफसर हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि, जमीनी विवाद और रंगदारी के वजह से अफसर की हत्या हुई है।

उन्होंने बताया कि, बीते 15 मार्च को सदर थाना इलाके के शिवपूरी ढाला के समीप मो अफसर कोशी चौक बाजार से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान उसको अपराधियों ने दो गोली मारी। जिसको परिजन ने शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जंहा दो गोली निकलाने के बाद भी गंभीर स्थिति के मद्देनज़र चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन पटना के निजी अस्पताल में उसकी 17 मार्च को मौत हो गई।

10 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

मृतक के भाई मो शमसेर ने जंहा पडोस के 3 लोगों को नामजद समेत 10 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसमे से एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। घटना के बाद एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया था और सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन भी किया था।

जमीन विवाद और रंगदारी में हुई हत्या

गठित टीम ने मानवीय सूचना और तकनीकी अनुसंधान के तहत सदर थाना इलाके गौरबगढ़ अखिलेश कुमार, संटू यादव, रिक्कु यादव, रणवीर यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन लोगों ने हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। उन लोगों ने पुलिस को बताया कि, जमीन विवाद और रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। उनके पास से एक बाइक को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अखिलेश और रिंकू यादव पर विभिन्न थानों में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पूर्व मंत्री बीमा भारती के बेटे राजा कुमार ने कोर्ट में किया सरेंडर, चर्चीत हत्याकांड में 9 महीने से चल रहा था फरार