हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार बदमाशों का आतंक सामने आ रहा है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यापारियों से अवैध तरीके से वसूली करने वाले 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें ः MP में उपचुनाव की तैयारियां शुरु, बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस खंडवा में करेगी बड़ा प्रदर्शन
मामला शहर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के सियागंज का है. जहां सियागंज के व्यापारियों से कई बदमाश अवैध तरीके से वसूली करते थे. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही व्यापारियों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस जवानों को भी तैनात किया है.
इसे भी पढ़ें ः उषा ठाकुर के वैक्सीन वाले बयान को कांग्रेस ने बताया लज्जा जनक, पूछा- क्या मुफ्त टीकाकरण पर पलटी मारना चाहती है सरकार?
बता दें कि मामले में आरोपियों के गिरफ्तार के बाद पुलिस ने व्यापारियों को भी सख्त हिदायत दी है कि कोई भी बदमाश क्षेत्र में अवैध तरीके से वसूली करता है तो उसकी शिकायत तुरंत थाने में दें. वहीं पुलिस ने क्षेत्रीय थाना प्रभारी को भी व्यापारिक क्षेत्रों में गश्त करने के निर्देश दिए हैं और बदमाशों के खिलाफ एक कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एसपी ने क्षेत्र में मजदूरी करने वालों की सूची बनाकर देने के लिए कहा है.
इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: मुख्य आरोपी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, दुकान और घर पर चला बुलडोजर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक