बैंगलुरू। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को कुछ हफ्ते में पकड़ लिया जाएगा.

बता दें कि ’चर्चित कन्नड़ सप्ताहिक ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक गौरी लंकेश की पांच सितंबर को बैंगलुरू स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि एसआइटी हत्या के मामले की जांच कर रही है और उसे अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, हालांकि उन्होंने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि 55 वर्षीय गौरी लंकेश धर्मनिरपेक्ष देश में हिंदूवाद को बढ़ावा दिए जाने के खिलाफ लिखती रहती थीं. वह अन्य अखबारों के लिए भी कॉलम लिखती थीं और समाचार चैनलों के डिबेट में शामिल होती थीं. उन्होंने राणा अय्यूब की किताब ‘गुजरात फाइल्स’ का कन्नड़ में अनुवाद भी किया था. उन्हें श्रीराम सेने सहित कई दक्षिणपंथी संगठनों से धमकियां मिलती थीं.