शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रदेशभर में पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले चिटफंड कंपनी का डॉयरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. फरारी में कंपनी का डायरेक्टर भेष बदलकर रेत खदान में काम कर रहा था.

गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनियों के लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए आईजी-एसपी को निर्देशित किया था. इसके बाद अनेक जिलों की पुलिस ने बैठक कर मामलों की समीक्षा करते हुए दोषियों की धड़-पकड़ की थी. रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने भी इस कड़ी में सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था.

इस कड़ी में आजाद चौक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई रायपुर पुलिस ने साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के फरार डॉयरेक्टर मृगेंद्र सिंह को ब्यौहारी, जिला शहडोल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. कंपनी के 2 अन्य डॉयरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और रणविजय सिंह राजस्थान और उड़ीसा जेल में पहले से ही बंद हैं. आरोपी के पास से मध्यप्रदेश के कई जिलों से 200 एकड़ जमीन के दस्तावेज भी जब्त  किया गया है.