शिव यादव सुकमा. नक्सली घटनाओं को वारदात देकर फरार चल रहे नक्सलियों की सर्चिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तारतंम्य में 29 सितंबर को मुखबिर की सूचना के आधार कोटा पुलिस ने 3 व गादीरास थाना पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. घटनाओं को अंजाम देकर कई वर्षो से फरार चल रहे इन नक्सलियों के द्वारा वाहनों को आगजनी व मुख्यमार्ग को छतिग्रस्त करने सहित कई आपराधिक घटनाओं के मामले दर्ज थे.

पकड़े गए इन नक्सलियों की गई पूछताछ से सभी ने जनमिलिशियां संगठन का सदस्य बताया. कोटा पुलिस को मिली जानकारी के अनुसरा थाना प्रभारी शरद सिहं ने अपने स्टाफ के साथ कोटा अंबेडकर चौक के लिए रवाना हुए. पुलिस के देखकर संदिग्ध नक्सली भागने का प्रयाष किए, मगर पुलिसबल की सूझबूझ और घेराबंदी करके भाग रहे नक्सलियों को दबोच लिया गया. पकडे गए पांच नक्सलियों से की गई पूंछतांछ में सभी ने जनमिलिशिया संगठन का बताया. जिनमें (1) मोरको लक्ष्मैया 55 साल, (2)पुल्ली रतैया 37 साल, (3)मोरको गंगा 38 वर्ष को पकड़ा गया.

इसी प्रकार शनिवार को थाना गादीरास से थाना प्रभारी निरीक्षक चाणक्य नाग ने अपनी टीम के साथ ग्राम तुर्रेपाल के जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान दो स्थायी वारंटी जिनमें (1)माड़का हिड़मा 38 साल, (2)पोडियामी कोसी 28 साल को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.