हेमंत शर्मा, रायपुर। हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया को आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चाकू लेकर घूम रहा आरोपी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखेगी.
एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि कोतवाली इलाके का गुंडा बदमाश मुकेश बनिया की गिरफ्तारी की गई है. सूचना मिली थी कि ये किसी घटना को अंजाम दे सकता है. इस पर पकड़कर चेकिंग की गई तो उसके पास से चाकू बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या, डकैती और लूट जैसे गंभीर अपराध रहे हैं. वहीं इसके बहुत सारे मामले न्यायालय में चल रहे है. ऐसे अपराधी है जो लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिनके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती जैसे 10 के आसपास अपराध दर्ज हैं, उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे और कार्रवाई कराएंगे.