लखनऊ. शातिर ठग प्रखर सेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का अरोपी है. सुशांत गोल्फ सिटी थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की दो और एफआईआर दर्ज की गई हैं. एक में उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है.

पुलिस ने प्रखर की पत्नी की भूमिका की जांच भी शुरू की है. शुरुआती जांच में ठोस सुबूत सामने आए हैं. अब उस पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है. गोमतीनगर विस्तार के अलकनंदा अपार्टमेंट निवासी प्रखर सेठ का 7 नवंबर को अपहरण हो गया था. पुलिस ने उसे लखीमपुर से मुक्त कराकर पांच युवकों को गिरफ्तार किया था. तब खुलासा हुआ था कि प्रखर ने नौकरी के नाम पर उन युवकों से 20 लाख रुपए की ठगी की थी. अपनी रकम वसूलने के लिए ही उन युवकों ने प्रखर को अगवा कर उसकी पत्नी ऋचा को फोन करके 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी.

इसे भी पढ़ें – Big News : महादेव एप केस में 18 आरोपियों पर हुई कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज

प्रखर की करतूत उजागर होने पर कई पीड़ितों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार तीन पीड़ितों की तहरीर पर प्रखर के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की थीं. शनिवार को उसके खिलाफ दो और केस दर्ज किए गए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक