शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाश आए दिन कट्टा लहरा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन सवाल ये है कि इन बदमाशों के पास देसी कट्टा आखिर कहां से आ रहा है. कौन सप्लाई कर रहा है, जिससे लोगों को आसानी से देसी कट्टा मिल जा रहा है. इतना ही नहीं जिंदा कारतूस भी जब्त किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी की मीटिंग के बाद अपराधियों पर शिकंजा, राजधानी में कट्टा लहराने वाले 2 दहशतगर्द गिरफ्तार…
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध तरीके से पिस्टल और कट्टा रखकर घूमने वालों, इसकी अवैध तरीके से खरीदी – बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद: दो लोगों ने महिला से की मारपीट, वीडियो वायरल
पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत संतोषी नगर मार्केट पास 1 व्यक्ति अपने हाथ में कट्टा रखकर लहरा रहा है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रभारी साइबर सेल एवं थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपी को कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ने के लिए निर्देशित किया.
साइबर सेल एवं थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोह. सादिक तिगाला उर्फ मोना तेली निवासी गोकुल नगर टिकरापारा रायपुर का होना बताया.
मसाज पार्लर की आड़ में राजधानी में चल रहा था सेक्स रैकेट, 8 युवतियां और 6 युवक गिरफ्तार
टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी लेने पर मोह0 सादिक तिगाला उर्फ मोना तेली के पास 1 नग कट्टा एवं 3 नग जिंदा कारतूस रखा होना पाया गया. पूछताछ में आरोपी द्वारा कट्टा एवं जिंदा कारतूस को उत्तर-प्रदेश के जिला मौदहा से लाना बताया गया है, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग कट्टा और 3 नग जिंदा कारतूस जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 123/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
राजधानी में स्टंट : जान पर खेलकर 5 युवाओं ने किया स्टंट, वायरल हो रहा VIDEO
बतादें कि आरोपी को वर्ष – 2021 में थाना सिविल लाइन पुलिस ने 67.17 ग्राम मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट (चरस) के प्रकरण में जेल भेजा गया था. आरोपी के विरूद्ध अन्य थानों से भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा चुकी है . कार्रवाई में साइबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, आर. उपेन्द्र यादव, आलम बेग, हिमांशु राठौड़ एवं थाना टिकरापारा से सउनि. के.एल. जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक