हेमंत शर्मा,रायपुर. राजधानी पुलिस को यहां बड़ी सफलती हाथ लगी है. पुलिस ने यहां एक करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी ने ट्रेजर आईलैंड के बंधक रहने के बावजूद उस मॉल की दुकान को 67 लाख रुएय में विक्रय कर दिया था. आरोपी और कोई नहीं बल्कि मॉल का डायरेक्टर नारायण खण्डेलवाल है.
बताया जा रहा है कि मॉल के संचालकों ने बंधक रखकर मॉल र्निमाण के लिए यूको बैंक से 82 करोड़ और पीएनबी बैंक से 52 करोड़ लोन लिए था.लेकिन जब संचालकों द्वारा बैंक को समय पर कर्जा वापस नहीं दिया गया. तो दोनों बैंको ने मॉल को सील कर दिया था. बता दें कि इस मॉल का र्निमाण वर्ष 2012 में शुरू किया गया था जो अब तक नहीं बन सका है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी को को इस डायरेक्टर ने गलत जानकारी देकर 67 लाख रुपए में दुकान बेच दिया गया था. लेकिन जैसे ही पीडि़त को इस बात की जानकारी लगी तो उसने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नारायण खण्डेलवाल को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायलय से अभी दो दिन कि रिमांड पर लिया है.
आपको बता दें कि ये देश की सबसे बड़ा मॉल है जिसका र्निमाण रायपुर में भी किया जा रहा था . इसके अलावा मॉल के ब्रांच इंदौर में भी है. जहां से रायपुर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.