शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर. तीन साल पहले हुए टी.ए. घोटाले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला पुलिसकर्मी को ही गिरफ्तार किया है. इस महिला पुलिसकर्मी की पहले तो घोटाले के मामले में जांच की गई और जांच के बाद महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपी महिला पुलिसकर्मी का नाम राजकुमारी किंडो बताया जा रहा है, जो कि एसपी कार्यालय में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है.

आपको बता दें कि इस मामले पर कार्रवाई लम्बे समय से लंबित थी लेकिन नये एसपी आरिफ शेख ने आते ही लम्बे समय से लंबित सभी मामलों को खंगाला है. इसी कड़ी में एसपी ने राजकुमारी के तीन साल पुराने टीए घोटाले मामले की भी जांच की और जांच के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी सब इंस्पेक्टर राजकुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राजकुमारी के खिलाफ 15 लाख रूपये के घोटाले का आरोप था. आरोप की जांच कराई गई थी और जांच में आरोप सही पाया गया. जिसके बाद आरोपी राजकुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि नये एसपी आरिफ शेख ने सभी थाना प्रभारियों को एक समय सीमा में थानों में पेडिंग मामलों को निपटाने के निर्देश दिये है.