प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में शराब की अवैध तस्करी बढ़ती जा रही है. ठेकेदारों से शराब की बिक्री करवायी जाती थी. लेकिन अब सरकार खुद ही इसकी बिक्री करवा रही है. पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके घर के पास से 30 पाव देशी शराब भी जब्त किया है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इसे साजिस के तहत फसाया जा रहा है. जिसके विरोध में ग्रामीण थाने पहुंचकर घेराव कर रहे है.
दरअसल पूरा मामला दामापुर बाजार चौकी है, पुलिस ने यहां से शराब बेचने के आरोप में युवक राजकुमार को थाने ले गई है. ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि युवक और उसके मौसी को अज्ञात लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे है. इसलिए उनके घर के पास किसी ने शराब रखकर फंसाने की कोशिश की है.
ग्रामीणों ने 50 की संख्या में सरपंच के साथ थाने का पहुंचकर घेराव कर रहे है. इनके साथ महिलाएं भी मौजूद है. ग्रामीण पुलिस को ही दोषी ठहराते हुए युवक को छोड़ने की मांग कर रहे है. क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि राजकुमार इमानदार है वो ऐसा काम कर ही नहीं सकता. साजिस के तहत उसे किसी ने फसाने के लिए जाल बिछाया है. ग्रामीण युवक को नहीं छोड़ने पर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम करने की चेतावनी दे रहे है.
इधर पुलिस का कहना है कि राजकुमार के मौसी के घर से 30 पाव देशी शराब जब्त किया है. शक के आधार पर इसे गिरफ्तार किया है. अभी पूछताछ की जा रही है. आगे अधिकारियों से बात की जा रही है. जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा.