रायपुर. नवरात्री के अवसर राजधानी के बीटीआई खेल मैदान में गरबा का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. गरबा के दौरान मैदान में डरावने परिधान में कुछ युवक ग्राउंड़ के अंदर प्रवेश कर गये. जिसके बाद गरबा कर रही युवतियां डर गई. हॉरर लुक में सजे इन युवकों पर जब महिलाओं की नजर पड़ी तो फौरन ही इसकी सूचना पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंची राजधानी पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के परिजनों को पुलिस ने बुलाकर घंटों पूछताछ किया. इसके बाद भविष्य में डरावने गेटअप में कार्यक्रमों में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी दी गई.
काले लिबास के साथ चेहरे पर पोते थे रंग
डरावनें परिधान में आये इन युवकों ने अपने चेहरे पर सफेद और लाल रंग पोता था और काले कपड़े पहन रखा था. इसके साथ ही सभी ने अपने सिर भी काले कपड़े से ढंका था.पकड़े गये युवकों में अपना-अपना नाम राहुल आहूजा, विशाल तिलवानी, जय तिलवानी, अमित, योगी भरवानी, शुभम, रोहित, रोशन भिडवानी बताया. सभी युवकों को पुलिस नें मुह धुलवाने के बाद इनका पहचान पत्र देखा.
गरबा संचालकों की अनदेखी
तरह-तरह के वेषभूषा में गरबा के अंदर प्रवेश कर रहे युवक-युवतियों को प्रवेश द्वार पर सख्त पूछताछ नहीं किये जाने के कारण हॉरर थीम के युवा प्रवेश कर गये. वहीं गरबा संचालकों के द्वारा सुरक्षा की लापरवाही भी सामने आ रही है.
अपराधिक घटनाओं के शक पर की गई शिकायत
गरबा कार्यक्रम में आए दिन मोबाइल पर्स व अन्य चोरी की घटनाये हो रही है. जिसके आधार पर डरावने परीधान पर आये वननेस ग्रुप के युवाओं की शिकायत की गई. शंकर नगर खेल मैदान में आयोजित गरबा में अब तक दर्जन भर से अधिक मोबइल चोरी की घटनाये सामने आ चुकी है. वहीं गरबा कर रही महिलाओं ने बताया कि ऐसे वेषभूषा में यदि कोई अपराधिक घटना को अंजाम देता तो पहचान करना मुश्किल हो जाता है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाईन पुलिस ने सभी युवको को फौरन हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पकड़े सभी युवकों के परिजनों को थाने में बुलाकर सख्त हिदायत दी.
हॉलिवुड हॉरर थीम का गेटअप अपनाया
गरबा के कार्यक्रम में सबसे अलग दिखने के लिए वननेस ग्रुप के इन युवकों ने हॉलिवुड का हॉरर थीम के आधार पर सजा-सज्जा किये थे. गौरतलब है कि गरबा कार्यक्रम के दौरान सबसे अलग दिखने के लिए तरह-तरह के वेषभूषा में युवक-युवतियां आते हैं.