रायपुर. प्रदेशभर के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर  37 दिनों से आंदोलन पर है. आज हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री निवास घेराव करने के लिए एकजुट हुए है. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हे ओसीएम चौक पर रोका लिया है. तो कर्मचारियों ने चौक पर ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. जिसके बाद हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी ग्रेड पे और वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. प्रदेशभर में स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 10 हज़ार से ज्यादा है. राजधानी के सुभाष स्टेडियम में हजारों की संख्या में कर्मचारी एकत्र हुए. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ओसीएम चौक पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है.

स्वास्थ्य सयोजकों का कहना है कि पिछले 37 दिनों से वो हड़ताल पर है, लेकिन मांगो पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इनका कहना है कि आश्वासन दिया जा रहा है पर मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. इसलिए इस बार इन्होंने सीएम हाउस का घेराव करने का फैसला लिया है.  हमें रोका जा रहा है जो गलत है. अब ये आरपार की लड़ाई है.

इस दौरान मौके पर रायपुर एसडीएम भी उनकों समझाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. स्वास्थ्य संयोजक अपनी मांगों को बिना किए यहां से हटने को तैयार नहीं है. जिसके बाद हजारों की संख्या में कर्मचारियों को गिरफ्तार कर सुभाष स्टेडियम में अस्थाई जेल बनाकर रखा गया है.

बता दें कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों के हड़ताल में रहने के कारण लगभग एक हजार लोगों की बर्खास्तगी हो चुकी है. उसके बाद भी स्वास्थ्य संयोजक अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं.