शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव दमुआ रोड पर कौहिल्या घाटी पर हुई सर्राफा व्यापारी की हत्या और लूट के मामले से पुलिस ने पर्दा हटा दिय़ा है। पुलिस ने 36 घंटे के अंदर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक पूर्व सेना जवान रह चुका है। इसके ही लाइसेंसी पिस्टल से मारकर व्यापारी की हत्या की गई थी।
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के नागद्वारा से व्यापारी ओमप्रकाश सोमानी यहां पर सोने चांदी के आभूषण लेकर व्यापार करने आया था। घटना की शाम वह दमुआ से व्यापार करके ऑटो से वापस लौट रहा था। इसी दौरान कोहलिया घाटी पर 3 बदमाशों ने मोटरसाइकिल अड़ा कर ऑटो रोका एवं व्यापारी को गोलियां मारकर एक जेवर से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ेः रैगांव से कांग्रेस जीती तो 7 महीने में बदल जाएगा सीएम चेहरा, अजय सिंह ने किया दावा
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा सभी स्थानों की नाकाबंदी की गई एवं सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से अपराधियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की । पुलिस ने बताया कि व्यापारी की हत्या एक आरोपी की लाइसेंसी पिस्टल से हुई है जो पहले सेना में रह चुका है।
इसे भी पढ़ेः हे मां! अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजोः नशे में धुत पिता ने 10 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला
लूट के 90 किलो आभूषण बरामद
पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त सभी वाहन और हथियार जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों के पिछले अपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं । पुलिस द्वारा बरामद किए गए 90 किलो आभूषणों की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक