मुरादाबाद. जिले में जाली नोटों की खेप बरामद हुई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने इनके ठिकानों पर छापा मारा. जहां से टीम ने नकली नोटों की खेप जब्त की. दरअसल, मीडिया फोटोग्राफर बनकर घूम रहा एक युवक जाली करेंसी का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने छापा मारकर उसके ठिकाने से करीब 2.74 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं. जबकि 3 लाख रुपये की करेंसी वो बाजार में खपा चुका था.
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुरादाबाद की मझोला पुलिस को रविवार को ये बड़ी कामयाबी मिली. एक मकान में जाली करेंसी छापे जाने की सूचना पर मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी की टीम ने जयंतीपुर में एक विधवा महिला के मकान पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से 2.74 लाख रुपये बरामद किए.
जानकारी के मुताबिक नकली नोट छापने की सूचना पुलिस को दुकानदारों से काफी दिनों से मिल रही थी. दुकानकारों ने पुलिस को बताया कि कोई उन्हें नकली नोट थमा के चला जाता है और भीड़ होने की वजह से बाद में पता चलता है कि नोट जाली है. शिकायत पर पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट किया और छानबीन शुरू की. इस बीच जयंतीपुर टीले के पास रहने वाले आदिल, नाजिम, शबाब के घर पर छापा मारा गया. इन लोगों ने घर में ही एक कमरे में नोट छापने का पूरा सेटअप तैयार कर रखा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी 50,100, 200, 500 रुपये तक के नोट छाप रहे थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें