धमतरी। कार के जरिए गांजा तस्करी करते 45 किलो गांजा सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 9 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपियों से जब्त कार और मोबाइल को मिलाकर कुल एक लाख 32 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी युगल किशोर नाग के नेतृत्व में 10 फरवरी को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका पर ओडिशा से आते एक कार HR 26 AW 5387 को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया, जिसमें बैठे तीन व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध लगी. पूछताछ में अपना नाम साधन साहा पिता सुभाष साहा (38 वर्ष) निवासी मलकानगिरी-ओडिसा, मनोज कुमार मिश्रा पिता श्रीराम सिया मिश्रा (20 वर्ष) निवासी सीधी-मप्र, और राजेन्द्र जायसवाल पिता पारसनाथ मिश्रा (21 वर्ष) निवासी सीधी-मप्र का होना बताया.

कार की तलाशी लेने पर डिक्की में 6 अलग-अलग पैकेट में गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा पाया गया. 45 किलो वजनी गांजा की कीमत करीबन 9,00,000 रुपए आंकी गई, वहीं कार की कीमत 4,00,000 रुपए और आरोपियों से जब्त मोबाइल फोन कीमत 21,000 रुपए और नगद रकम 5000 रुपए जब्त किया गया. इस तरह से करीबन 13,26,000 रुपए का सामान जब्त किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे कोरापुट, ओडिसा से गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें : Mahashivratri 2022: साल 2022 में कब है महाशिवरात्रि? जानें चारों पहर की पूजा का समय और व‍िध‍ि

आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. इस कार्रवाई में थाना बोराई प्रभारी युगल किशोर नाग, प्रआ कुलेश्वर साहू, आरक्षक दीपक कुमार साहू, गुलशन ध्रुव, हरीश नेताम, किशन सोनकर, पुनसिंग साहू, केशव मुरारी, सोरी लाल साहू, जितेन्द्र कोरार्म, सहायक आरक्षक भारत बंजारा का सराहनीय योगदान रहा.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally