शिवम मिश्रा,रायपुर। चोरी की स्कूटी खरीदी-बिक्री मामले पर कांग्रेसी नेता समेत दो लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. स्कूटी खरीदने के आरोप में युवक युवा कांग्रेस नेता आस मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक कांग्रेस के रायपुर ग्रामीण विधानसभा के आस मोहम्मद खान उपाध्यक्ष है. स्कूटी चोरी की रिपोर्ट सरस्वती नगर थाने में प्रार्थी ने दर्ज कराई थी. पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले चोर पुखराज ज्योति के साथ खरीदी करने वाले आस मोहम्मद खान और रोहित शर्मा को हिरासत में लिया है. चोरी की स्कूटी 8 हजार रुपए में खरीदी गई थी.

सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि तीन महीने पहले राजधानी के रेलवे स्टेशन, समता कालोनी, सहित अलग अलग जगहों से तीन बाइक की चोरी की गई थी. चोरी की बाइक खरीदी के मामले में आज तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है.

पहले भी आस मोहम्मद खान पर पुलिस से मारपीट मामले पर हो चुकी है FIR…

आस मोहम्मद खान पर पिछले हफ्ते गुंडागर्दी करते हुए पुलिस के साथ मारपीट का भी आरोप लगा था आस मोहम्मद के खिलाफ मारपीट के मामले में माना थाने में एफ़आईआर दर्ज हुई थी. बता दें कि युवक कांग्रेस के ग्रामीण विधानसभा उपाध्यक्ष आस मोहम्मद खान ने आरक्षक कल्याण सिंह बांधे के साथ मारपीट, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी कल्याण सिंह बांधे की रिपोर्ट पर आस मोहम्मद खान के खिलाफ धारा 294,323,506 के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया था.

हलाकि इस मामले में  कांग्रेस नेता आस मोहम्मद खान ने भी पुलिस वालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी. आस मोहम्मद का आरोप था कि – शराब दुकान के पास स्थित अहाता का वह संचालक है. मंगलवार शाम 4.30 बजे चार युवक दुकान में सामान लेने आए. चखने का सामान लेकर अहाता में बैठे. कुछ देर बाद उठकर जाने लगे. आस ने जब सामान का पैसा देने को कहा तो कल्याण सिंह बांधे ने पुलिस वाला बताकर पैसा देने से मना करते हुए गाली-गलौज की. मना करने पर कल्याण व विकास ने हाथ-मुक्का व डंडे पिटाई कर दी.