बड़वानी, समीर शेख। प्रदेश में नकली और जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने के बाद भी अभी भी यह मौत का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है। आबकारी विभाग ने नकली शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहन है। मुखबीर से मिली सूचना के बाद आबकारी की टीम ने मरदई के मेड़ा बयडा फलिया में आरोपी मोहन के मकान व दुकान में दबिश दी। मोहन के मकान और दुकान से आबकारी की टीम ने 4 पेटी व्हिस्की और 20 लीटर स्प्रिट जब्त किया। जब्त की गई शराब की कीमत 39200 रूपए बताई जा रही है। मामले में आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(2) 36, 49 A के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढे़ं : MP BJP में सियासी मुलाकातों से गरमाई राजनीति, विजयवर्गीय ने की CM सहित कई मंत्रियों से मुलाकात
आबकारी अधिकारी योगेश टटवाड़े ने बताया कि स्प्रिट से बनी हुई नकली शराब होने का अनुमान है, जो मानव सेवन के लिए हानिकारक जानलेवा हो सकती है और इस शराब की जांच हम फोरेंसिक लैब से करवाएंगे।
इसे भी पढे़ं : किसानों के साथ लाखों की ठगी, राजस्थान से दो आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि आबकारी मंत्री के गृह क्षेत्र मंदसौर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी, इंदौर में 5 और खंडवा में 2 लोगों की मौत होने के मामले सामने आए थे। प्रदेश में नकली और जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सूबे में सियासी घमासान छिड़ गया था। जिसके बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था और बड़ी मात्रा में नकली शराब के साथ ही ब्रांडेड शराब के स्टीकर, बॉटल इत्यादि बरामद किया था।
पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, ये है मुख्य मांगें
इसे भी पढे़ं : राजा भोज एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कारतूस के साथ एक यात्री गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक