सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी की राजनीति में एक बार फिर सियासी मुलाकातों का दौर शुरु हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज राजधानी भोपाल पहुंचे. जहां विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों से मुलाकात की है. भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट पर कैलाश विजयवर्गीय का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. उन्होंने वल्लभ भवन में सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की.

राजधानी पहुंचते ही कैलाश विजयवर्गीय ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले पहुंचे. जहां विजयवर्गीय और अरविंद भदौरिया की बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा हुई. बैठक के बाद बाहर निकले कैलाश विजयवर्गीय मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान सियासी समीकरण के बदलाव पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह संवेदनशील सीएम हैं. मुख्यमंत्री वही रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे जिस दिन खबर देना होगा मैं दो लाइन की खबर नहीं दूंगा, मैं पूरे पेज की खबर दूंगा.

इसे भी पढ़ें : राजा भोज एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कारतूस के साथ एक यात्री गिरफ्तार

राज्यपाल से मुलाकात पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्यपाल से मेरे पुराने संबंध हैं, इसीलिए उनसे मुलाकात की. मंत्री अरविंद भदौरिया से मुलाकात पर बोले कि औपचारिक मुलाकात की. हर भुट्टा पार्टी का आयोजन करता हूं. पिछली बार कोरोना के कारण नहीं की, इस बार कर रहे हैं. वहीं विजयवर्गीय ने कृषि मंत्री कमल पटेल से भी मुलाकात की है. जहां कमल पटेल ने उनके स्वागत में स्नेह भोज का आयोजन किया था.

इसे भी पढ़ें : किसानों के साथ लाखों की ठगी, राजस्थान से दो आरोपी गिरफ्तार

राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर निशाना

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर भी जमकर तंज कसा. विजयवर्गीय ने कहा कि जहां जाते हैं, वैसे हो जाते हैं, खुद को कश्मीरी पंडित बताते हैं, तो उनकी सरकार थी तब क्या किया. उन्होंने कहा कि  कश्मीरी पंडित शरणार्थी बन गए.

OBC के मुद्दे पर जारी सियासत

कैलाश विजयवर्गीय ने ओबीसी के मुद्दे पर चल रही सियासत पर कहा कि मोदी जी ने चिंता की है. संवैधानिक अधिकार दिया है. कांग्रेस गरीबों की बात करती है, लेकिन वास्तविकता में गरीबों के लिए मोदी ने काम किया है. उन्होंने कहा कि जनधन खातों से पूरा पैसा दिया है, पारदर्शी सरकार है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : MP पुलिस को बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली संदीप कुंजाम गिरफ्तार