शशि देवांगन,राजनांदगांव. यहां पुलिस को जुआरियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन जुआरियों से लाखों रुपए कैश समेत चार पहिया वाहन समेत अन्य साम्रगी बरामद किया है.
पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के श्रीष्टि नगर में हाउसिंग बोर्ड के द्वारा करवाए जा रहे निर्माणाधीन भवन में जुआ खिलाया जा रहा है. इसी आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी और जुआ खेलते 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन आरोपियों से तीन लाख पंद्रह हजार रूपये नगद और चार मोटरसायकल ,दो कार और 15 नग मोबाइल फोन बरामद किया है. बहरहाल पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.