सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में पुलिस का अजब शर्मनाक चेहरा सामने आया है, जहां वाहन चेकिंग के नाम पर अंधेरे में पुलिस वाले एक पति-पत्नी से भीड़ गए और इस बीच महिला के साथ पुरुष पुलिस वाले जो व्यवहार कर रहे वह तस्वीर पुलिस के कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

जरा आप भी देखिये किस तरह से पुरुष पुलिस वाले एक महिला और उसके पति को किस तरह से अंधेरे में दबोचे हुए है और जबरन गाड़ी में बैठने का प्रयास कर रहे है। लेकिन इस बीच दोनों न जब हल्ला मचाया तब स्थानीय लोग वहां पहुंचे और थाने को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर थाने की टीम पहुंची। इस दौरान बवाल घटने की बजाय और बढ़ गया।

वाहन चेकिंग के दौरान बवाल

यह पूरा मामला मोतिहारीं शहर के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर चीनी मिल के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छतौनी थाना के पुलिस वाले अंधेरे में खड़ा होकर वाहन चेक कर रहे थे। इस बीच बाइक पर सवार दंपत्ति बाजार से लौट रहे थे, जिसे देख पुलिस वाले ने हाथ दिया। लेकिन बाइक चलाने वाले अंधेरा देख कर आगे बढ़ कर बाइक रोका, जिसके बाद पुलिस वाले आग बबूला हो गए और महिला के पति से बहास शुरु हो गया।

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल

महिला ने जब इसका विरोध करना शुरू किया तो पुलिस वाले उस महिला से अंधेरे में भीड़ गए और जबरन पकड़ कर गाड़ी में बिठाने लगे। इस बीच दंपत्ति ने शोर मचाया तो मौके पर स्थानिय लोग पहुंचे और थाने को सूचना दिया। फिर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे, जिसके बाद लोग पुलिस वाले से भीड़ गए और घंटों हंगमा हुआ। लेकिन कुछ लोगों के समझाने-बुझाने के बाद हंगामा शांत हुआ, पर जो तस्वीरें और वीडियो सामने आई है। यह बताता है कि सुशासन की पुलिस का कार्यशैली कितना घटिया है।

ये भी पढ़ें- ‘वह उसकी रखैल है’, गोपाल मंडल का विवादित बयान, अपनी पार्टी के ही सांसद और महिला नेत्री पर की अभद्र टिप्पणी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें