सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने डीजीपी के निर्देश के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. आरोपियों को देश के कोने-कोने से ढूंढ कर गिरफ्तार कर रही हैं. दरअसल राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बीते दिनों 5 सूने मकानों में चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 20 लाख रूपए का सोना- चांदी के जेवरात एवं नगदी बरामद किया गया है.
पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों 5 अलग-अलग डीडी नगर थाना, पंडरी थाना, कबीर नगर थाना, आमानाका थाना, न्यू राजेंद्र नगर थाने से शिकायत आई कि घरों में चोरी हुई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्जकर चोरों की तलाश कर रही थी. सबसे पहले तेलीबांधा के रहने वाले ईमरान खान को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसके बताए अनुसार पुलिस ने टीम बनाकर बाहर रवाना किया. तब पता चला कि इसमें अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य भी शामिल है. जो रात को ऑटो में घूम-घूमकर सूने एवं बंद मकानों की रेकी करते थे फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. उसके बाद ट्रेन से उत्तराखण्ड भाग जाते थे. टीम को भेजकर नागपुर से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों में रायपुर के तेलाबांधा निवासी ईमरान खान, हिमांचल प्रदेश के जिला सिरमौर निवासी शेर मोहम्मद औऱ उत्तराखण्ड के जिला देहरादून निवासी नूर हसन शामिल है. आरोपियों के पास से चोरी की गई 520 ग्राम सोने के जेवरात, 2.5 किग्रा चांदी के जेवरात और 82 हजार 700 नगद बरामद किया गया है. कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर नागपुर में ही रखी हुई है. कल उनके रायपुर लाया जाएगा.