पवन दुर्गम, बीजापुर. आज एक बार फिर जवानों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हमेशा की तरह आज भी कुछ जवान नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग पर निकले थे. तभी उनके हाथ एक आईईडी बम लगा. जिसे समय रहते जवानों ने निष्क्रिय कर दिया. यदि समय रहते इस बम को निष्क्रिय नहीं किया जाता तो इसके गंभीर परिणाम जवानों को भुगतना पड़ सकता था.
बीजापुर के भैरमगढ़-केशकुटुल मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई है. इस दौरान ये जवान सड़क और उसके आस पास लगातार सर्चिंग करते रहे हैं. इसी बीच इन जवानों के हाथ एक 5 किलोग्राम का आईईडी बम लगा है. जिसे नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था. बम मिलने के बाद सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवानों ने घटना स्थल पर ही इस बम को निष्क्रिय कर दिया. यह मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसकी पुष्टि सीआरपीएफ के अधिकारी ने की है.