सुनील शर्मा, भिंड। भिंड के इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब (Poisonous liquor scandal in Indurkhi village0 से 4 मौतों के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जहरीली शराब कांड ( spurious liquor scandal) के मुख्य आरोपी धर्मवीर बघेल का निर्माणाधीन मकान जमींदोज कर दिया है। पुलिस ने दो जेसीबी की सहायता से निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया। आरोपी धर्मवीर बघेल स्वतंत्र नगर में स्थित अबैध शराब फैक्ट्री के सामने मकान बना रहा था। शराब की काली कमाई से अपना नया आशियाना बना रहा था। वहीं मामले में अबतक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
इससे पहले शनिवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रतनपुरा गांव में 80 फीट गहरे कुएं से 28 पेटी अवैध शराब बरामद की थी। शराब को आरोपियों ने पुलिस से छिपाने के लिए कुएं में डालकर ऊपर से दो ट्रॉली मिट्टी दाल दी थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुएं में डाली गई शराब को बाहर निकालकर जब्त किया था।
जानिए क्या है पूरा मामला
जिले के रौन थाना इलाके के इंदुरखी गांव में पिछले दिनों दो सगे भाई मनीष जाटव और छोटू जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था। आशंका जताई गई थी कि दोनों की मौत जहरीली शराब से हुई है। इसी बीच एक दिन बाद पप्पू जाटव और संतोष जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पप्पू जाटव और संतोष जाटव ने भी बीती रात शराब पी थी, जिसके बाद उसके पेट में दर्द होने के चलते अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां दोनों मौत हो गई। इस पूरे मामले में अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग अभी भी गंभीर रूप से ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती है। इस पूरे मामले को लेकर के भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव और शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और इंदुरखी चौकी बीट पर तैनात पांच जवानों को भी को निलंबित कर दिया था।
इसे भी पढ़ेः कुआं उगलेगा जहरीली शराबः 4 मौतों के बाद आरोपियों ने कुएं में फेंक दी थी 1 हजार क्वार्टर शराब, बरामदगी में जुटी पुलिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक