हेमंत शर्मा, रायपुर. नए शिक्षण सत्र में मनमानी फीस बढ़ोतरी को लेकर नियामक आयोग बनाने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया. स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के आवास का घेराव करने सैकड़ों की संख्या में निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने काली मंदिर के पास ही रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. और देखते ही देखते कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झपटी शुरू हो गई. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है. इसी बीच पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है.
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज किये जाने का आरोप लगाया है साथ ही कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को अपनी मांगो को पूरा करने के लिए एक महिने का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही मांग पूरी न होने पर प्रदेश भर में आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है.