विकास कुमार, सहरसा। बिहार के सहरसा में अज्ञात अपराधियों ने एक 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के कोसी कॉलिनी की है. इधर घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मृतक युवक की पहचान अश्वनी कुमार के रूप में की गई है, जो कोसी चौक का रहने वाला था.

मृतक को जबरन साथ ले गए थे कुछ युवक

मृतक युवक अपने पिता के परचून की दुकान चलाते हुए पढ़ाई भी कर रहा था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते कल देर शाम युवक जब अपने परचून की दुकान पर था तो कुछ युवक उसको जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए थे. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करते हुए उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया. लेकिन युवक के फोन पर रिंग होता रहा किसी ने फोन नहीं उठाया. इस बीच परिजनों को सूचना मिली कि युवक की लाश कोसी कॉलिनी स्थित एक पुराने भवन के भीतर पड़ा हुआ है, जिसके बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम छानबीन में जुट गई. मौके पर मौजूद हेडक्वार्टर डीएसपी कमलेश्वर सिंह ने बताया कि, युवक के गर्दन में तार लपेटकर और चेहरे पर प्रहार कर बेरहमी से हत्या की गई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या की वजह स्पष्ट नही हो पाई है. उन्होंने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में लग्जरी कार से 5.6 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ बताई जा रही कीमत