कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोगों के लिए परेशानी का सबक बनी मॉडिफाई साइलेंसर वाली गाड़ियां और बिना नंबर प्लेट के साथ ही मॉडिफाई नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के खिलाफ जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई। एसपी के निर्देश पर बीते 5 दिन में इस तरह 621 गाड़ी चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही इन लोगों को पुलिस द्वारा ताकिद दी गई कि भविष्य में इस तरह की गलतियां ना दोहराई जाए, नहीं तो उनके खिलाफ फिर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

MP में आदिवासियों की बेहतरी के लिए आवंटित 207 करोड़ दूसरे विभाग को ट्रांसफर: कांग्रेस विधायक बोले-कब तक मारोगे हक! क्या यही है न्याय?

दरअसल, बीते कुछ दिनों से पुलिस के देखने में आ रहा था कि, कुछ मोडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियां सड़कों पर तेजी से फर्राटे मार रही है। इसके साथ ही पुलिस को यह भी देखने को मिल रहा था कि कई गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के ही सड़कों पर चल रही है। तो कुछ गाड़ियों में स्टाइलिश नंबर प्लेट लगाकर चलाई जा रही है। इन्हीं सब गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को यह निर्देश दिए थे।

हेड कांस्टेबल और सिपाही लाइन अटैच, वाहन चेकिंग के दौरान छात्र से की थी अभद्रता

जिसमें उन्होंने कहा था कि, इस तरह की गाड़ी चालकों के खिलाफ एक अभियान चलाया जाए, उसी कड़ी में जबलपुर के अलग-अलग थानों में 1 फरवरी से 5 फरवरी तक चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 621 गाड़ी मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही कानफोडू मोडिफाइड साइलेंसर भी अलग करवाए गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H