सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में वाहन चेकिंग के दौरान छात्र से अभद्रता करने वाले हेड कांस्टेबल को सिपाही को लाइन अटैच कर दिया गया है. यह कार्रवाई एसडीओपी उमेश गर्ग ने की है.

दरअसल, यह मामला 3 फरवरी का है. जानकारी के मुताबिक, प्रेमपुरा निवासी दीपक कुशवाह 19 पिछोर जा रहा था. तभी उसे चेकिंग के लिए पिछोर थाने में पदस्थ हेड काॅस्टेबल बिजेंद्र सिंह सेंगर और सिपाही हरीश राजपूत ने रोक लिया और गाड़ी के दस्तावेज चेक किए. इस दौरान छात्र ने परिजनों को बाइक पकड़ने की जानकारी दे रहा था. इस बीच पुलिसकर्मियों ने उससे अभद्रता की थी.

14 लाख लूट केस में जेल में बंद 2 पुलिसकर्मी बर्खास्त: मामले में बनाए गए 7 आरोपी, जानें मामला

थाने घेराव के बाद कार्रवाई

इसके बाद मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई. वहीं, भीम आर्मी के कार्यक्रताओं ने परिजनों के साथ पिछोर थाने का घेराव किया था. जिसके बाद एसडीओपी उमेश गर्ग ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अचैट कर दिया है.

रीवा के लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बने आर्मी के वाइस चीफ, डिप्टी CM ने दी बधाई

नहीं दे पाया एग्जाम

छात्र ने बताया कि वह बोर्ड परीक्षा देने के लिए रोल नंबर लेने डबरा गया था. वापस लौटने के दौरान पुलिस ने रोक लिया और अभद्रता करते हुए मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया. वह डिप्रेशन में चला गया और हिंदी का पेपर भी नहीं दे पाया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H