दीपक ताम्रकार, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले डिंडौरी में नक्सली मूवमेंट लगातार साल दर साल बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर एसपी संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ जिले के नक्सल प्रभावित तीन थाना क्षेत्रों की सर्चिंग की जहां नक्सल गतिविधियों की संभावना जताई जा रही है. साथ ही एसपी ने छत्तीसगढ़ की सीमा क्षेत्रों का भी दौरा कर जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : बीजेपी को मात देने कांग्रेस करेगी वायरल वार, उपचुनावों में ऐसे होगी जीत!

डिंडौरी पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों, जिसमें समनापुर का गौरा कंहारी, बजाग का चाडा क्षेत्र व करंजिया का चौरादादर क्षेत्र का सघन दौरा किया. साथ ही उन स्थानों का चयन भी किया, जहां पुलिस कैम्प जल्द तैयार किया जाएगा. साथ ही इन क्षेत्रों में नेटवर्किंग की समस्या को दूर की जाएगी, ताकि खुफिया तंत्र व संचार तंत्र मजबूत हो सके.

इसे भी पढ़ें ः ज्वेलरी दुकान में डकैती, 3 किलो सोना 50 किलो चांदी सहित लाखों रुपए नकदी लेकर हुए फरार

बता दें कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच डिंडौरी जिले का बॉर्डर है.वहीं खूफिया रिपोर्ट के आधार पर केंद्र एवं राज्य सरकार को भेजे जाने के बाद अब डिंडौरी को भी मंडला, बालाघाट जिले के बाद नक्सल प्रभावित जिला घोषित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार, 3 किशोर सहित 4 गिरफ्तार