अंकुर तिवारी, महासमुंद. पुलिस ने एक के बाद एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस गांजा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए अपनी कमर कस ली है. कोमाखान पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 120 किलों गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी जा रही है. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच और कोमाखान पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है.

पुलिस ने तीन दिनों के अंदर करीब 9 लाख रुपए का गांजा पकड़ा है. ओडिशा के बार्डर से लगातार गांजे की सप्लाई हो रही है. इसके लिए जिला पुलिस बल सजग दिखाई दे रही है. प्रदेश के इस रास्ते से होकर कई अन्य राज्यों में गांजे को खपाया जा रहा है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

मुखबिर की सूचना मिली थी कि ओडिशा के रास्ते गांजा सप्लाई की जा रही है. जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के कोमाखान की ओर तेजी से आ रही एक कार को रोका चेकिंग की तो अंदर से गांजे की बोरिया बरामद हुई. पुलिस ने गांजे को जब्त कर तीन आरोपी राजेश सिंह, पप्पू सोनकर, राजेश दुबे सामिल है जो कि तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले है.

पूछताछ में मिल सकता है अहम सुराग

पुलिस ने वाहन की डिक्की से अवैध मादक पदार्थ गांजा के 22 पैकेट जो 5-5 किलो वजन के 120 किलो बरामद की जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है. साथ ही उनके पास से 3 मोबाइल भी जब्त की है. आरोपियों ने बताया कि ओड़िशा से गांजा उत्तर प्रेदश के इलाहाबाद ले जाया जा रहा था. आरोपियों से पूछताछ की जा रही इनके आधार पर बड़े तस्करों के नेटवर्किंग का पता लगाया जाएगा.  और इनसे कुछ अहम सुराग मिल सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहले भी की गई है कार्रवाई

बता दें कि इससे पिछले भी 8 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसना के पास एक कार से करीब 62 किलो गांजा बरामद की गई थी. जिसकी कीमत करीब 3 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई थी. वहीं कार में सवार मध्यप्रदेश के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.