रायपुर. प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के सामने रघुपति राघव राजा राम…भजन गाते हुए कांग्रेसियों का धरना देना पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को भारी पड़ गया है. मामले में निर्वाचन आयोग से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद गोल बाजार थाना में भूपेश बघेल के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि प्रदेश में चुनाव के लिए प्रचार थमने के बाद कांग्रेस ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह के बने रहने, प्रदेश कांग्रेस के फर्जी लेटरहेड पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने और पाटन विधानसभा में जातिगत विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से लगाए गए पोस्टर के खिलाफ 19 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन कार्यालय में धरना दिया था.

धारा 144 के उल्लंघन पर बना मामला

एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि  धारा 144 लगे रहने के बाद भी निर्वाचन कार्यालय में भीड़ लेकर पहुंचने की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोल बाजार थाना में अपराध क्रमांक 245/18 धारा 188 भादवि, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. प्रकरण विवेचनाधीन है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें… किसानों की कर्ज माफी पर फेक न्यूज से चढ़ा कांग्रेसियों का पारा, सीईओ दफ्तर के सामने बैठे धरने पर…