रायपुर. किसानों की कर्ज माफी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के लेटरहेट पर फेक न्यूज वाइरल होने पर गुस्साए कांग्रेसी सोमवार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं. मामले में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक धरने जारी रहने की बात कही है.

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण में 72 सीटों पर होने वाले मतदान के एक दिन पहले सोशल मीडिया पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की लेटरहेट पर किसानों की कर्ज माफी को लेकर तमाम तरह के कंडीशन वाला पत्र वायरल हो रहा है. यही नहीं पाटन विधानसभा में सामाजिक तौर पर भड़काऊ पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इन पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेसियों ने सोमवार को निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर अधिकारी के सामने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की.

गाया रघुपति राघव राजाराम पतित पावन…

एक के बाद एक शिकायतों पर निर्वाचन आयोग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से गुस्साए कांग्रेसियों ने सीईओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम… गाना शुरू कर दिया. इधर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ सीईओ से मुलाकात करने के बाद भूपेश बघेल ने कार्रवाई होने तक धरना जारी रहने की घोषणा कर दी.

 

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xJci5SV5AwA[/embedyt]