पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिले के कोतवाली पुलिस को मवेशी तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 20 भैंसों को क्रूरतापूर्ण तरीके से परिवहन कर बूचड़खाना ले जाते ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मवेशियों से वाहन में भरकर स्लॉटर हाउस ले जाया जा रहा है।

थाना कोतवाली पुलिस को मवेशियों से भरे ट्रक की सूचना मुखबिर से मिली। पुलिस की टीम ने उस वाहन का पीछा किया। आरोपी पुलिस से बचता हुआ मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भाग निकला। पुलिस टीम ने उसका लगातार पीछा किया। आखिर में ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक में 20 भैंस लदी मिली।

MP Fire News: सड़क किनारे खड़ी कारों में लगी भीषण आग, निवाड़ी में बस बनी आग का गोला, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

जल्द होगा बड़े गिरोह का पर्दाफाश

फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पशु तस्कर इन पशुओं को स्लॉटर हाउस में भेजने के फिराक में थे। वहीं पुलिस ने बताया कि लंबे समय से पशु तस्करी की सूचना मिल रही थी। मुखबिर के बताए अनुसार गाड़ी का पीछा किया गया। कोतवाली थाना इलाके के लगे बेरियल को वाहन तोड़ते हुए तेजी से निकला और वह जिले से सीधी की ओर भाग रहा था। तभी घेराबंदी करके मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गिरफ्तार ट्रक बरामद किया गया। जल्द ही एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H