![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक को इंट्राग्राम पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक युवक को हिरासत में लिया। वहीं जब युवक ने विधायक को फोन कर माफी मांगी तो उन्होंने पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की बात कही। जिससे बाद युवक को माफ कर छोड़ दिया गया।
बड़वानी में कुछ दिन पूर्व पाटी थाना क्षेत्र के युवक दिलीप मेहता के द्वारा इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया गया था। जिसमें धमकी दी थी कि पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल चुनाव हार गए है कांग्रेस विधायक ने चुनाव जीत लिया जो ठीक नहीं किया ज्यादा दिन तक कांग्रेस के राजन मंडलोई विधायक नही रह पाएंगे। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता बलराम यादव द्वारा कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया था। जिसे पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया है।
विधायक राजन मण्डलोई ने बताया कि युवक के द्वारा कार्यालय पर फोन कर माफी मांगी गई थी। उसे हमने कार्यालय बुलाया था चूंकि थाने पर आवेदन दिया था तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। जब इसकी सूचना लगी तो मैंने थाने आकर युवक से बात कर उसे टीआई साहब को माफ कर कोई कार्रवाई नही करने का निवेदन किया है। जिस पर थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा ने कोई कार्रवाई न कर युवक को थाने से छोड़ दिया है।
बतादें कि, कि पुलिस ने जब युवक का मोबाइल जब्त किया तो उसके मोबाइल में धमकी को लेकर छपी हुई खबर का भी स्किन शॉट मौजूद था। थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा के अनुसार युवक दिलीप मेहता निवासी पाटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसे विधायक राजन मण्डलोई के कहने पर कार्रवाई न करते हुए समझाइस देकर छोड़ दिया गया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-30-at-9.09.34-AM-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक