अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में बीते दिनों पुलिस ने गिरमिट गैंग को अपनी हिरासत में लिया था। जिससे आज फिर पुलिस ने आरोपियों के बताए हुए स्थान पर से सोना चांदी एवं साड़ी, कंबल भी जब्त किए। आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद उन्होंने 7 जगह चोरी करना कबूल किया और लगभग आठ चोरी गिरमिट गैंग के द्वारा की गई थी। पुलिस को फिलहाल 6 लाख 50 हजार का माल आरोपियों से प्राप्त हुआ है। पुलिस को इस गैंग से अभी और माल बरामद होने की उम्मीद है।
खुदाई में निकला ‘खजाना’: चमचमाहट देख चकाचौंध हुए लोग, लूट कर भागे ग्रामीण, VIDEO वायरल
दरअसल, हरदा पुलिस ने डकैती की योजना बना रही गिरमिट गैंग के बीते दिनों पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। थाना छिपाबड़ पुलिस ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट से रिमांड प्राप्त करने के उपरांत आरोपियों से क्षेत्र के लगभग आठ चोरी करना कबूल किया गया।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में मेमोरेंडम लेते हुए बताए स्थान पर से सोना चांदी के जेवराज सहित कंबल और साड़ियां भी प्राप्त की है। पुलिस ने बताया है कि लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए का माल पुलिस की अभिरक्षा में आया है। अभी जांच की जा रही है और भी आरोपियों से माल मिलने की उम्मीद है , हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक