अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शहीद स्मारक प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद पुलिस अफसर और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी की आंखें नम थी। कार्यक्रम में कई शहीदों के परिवार शामिल हुए। शहीद स्मारक स्थल पर मुख्य सचिव (सीएस) इकबाल सिंह बैस, डीजीपी (DGP) सुधीर सक्सेना, एसीएस (ACS) गृह राजेश राजौरा समेत महापौर मालती राय आदि उपस्थित थे।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में हर एक की नम आंखें थी। यहां 16 पुलिस जवानों को स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदों की तस्वीरों के सामने परिवारजन याद में विलाप करते हुए नजर आए। गुना के आरोन हत्याकांड में शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार शामिल हुए। शहीद की पत्नी ने सरकार से गुहार लगाई है कि
बेटे को बाल आरक्षक का पद फिलहाल नहीं दिया जाए।
कहा कि 18 साल की उम्र के बाद ASI पद पर नौकरी मिले। नम आंखों के साथ संगीत भार्गव ने बताई पूरी घटना। अचानक फोन आया कि अस्पताल में आपके पति एड्मिट है। मैं छह महीने की गर्भवती थी। अस्पताल जैसे तैसे पहुंची तो पता चला कि गोलीबारी में पति शहीद हो गए हैं। सरकार हमारी मदद करें हमारी उनसे गुहार है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक