हेमंत शर्मा इंदौर। शहर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी बदमाश लगातार अपराधों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के बीच इंदौर पुलिस कमिश्नर सिस्टम के 34 थानों में से 14 थानों पर वाहन, मोबाइल और बैग चोरी के मामले दर्ज हुए हैं। इनमें एक थाना ऐसा भी है जिसके चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। थाना प्रभारी के केबिन में 40 से ज्यादा कैमरा का आउटपुट एलईडी टीवी पर नजर आता है। बावजूद इसके विजय नगर थाना क्षेत्र से दो वाहन चोरी की घटना सामने आई। वहीं विजय नगर थाना क्षेत्र से लगा हुआ लसूड़िया थाना क्षेत्र में भी दो वाहन चोरी की घटना सामने आई है। इंदौर पुलिस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इंदौर दौरे की वीआईपी व्यवस्था में जुटी हुई थी। इसी दौरान इंदौर के 14 थाना क्षेत्रों में चोरों ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

कमिश्नरी सिस्टम के 34 में से 14 थानों पर वाहन चोरी की घटना

इंदौर भोपाल में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद इंदौर के 34 थाने कमिश्नरी सिस्टम के अंतर्गत आते हैं। इन स्थानों पर वाहन चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है जिसमें राजेंद्र नगर, एमाईजी, 2 विजय नगर, 2 लसुड़िया, खजराना, परदेशीपुरा, सेंट्रल कोतवाली, एमजी रोड, तुकोगंज, बाणगंगा, रावजी बाजार, भवर कुआं, थाना अन्नपूर्णा, चंदननगर थाने मौजूद है। यह सभी थाने शहर के बड़े थानों में जाने जाते हैं। इन सभी थानों पर इंदौर शहर को जानने वाले पुराने थाना प्रभारी पदस्थ हैं। बावजूद इसके शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही।

इंदौर के विजय नगर थाने पर लगे 41 कैमरे
इंदौर के विजयनगर थाने पर 41 कैमरे लगे होने के बावजूद चोरों ने पुलिस को चकमा देकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया। विजय नगर थाना क्षेत्र से लगी हुई लसूड़िया थाना क्षेत्र की सीमा से भी दो वाहन चोरी की घटनाएं हुई है। जहां से वाहन चोर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए। विजयनगर थाने पर 41 कैमरों का वीडियो थाना प्रभारी के केबिन में दिखाई देता है। जिसकी मिनट 2 मिनट रिकॉर्डिंग थाने के सिस्टम पर होती है। बावजूद इसके चोरों में ना पुलिस का खौफ और ना ही सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड होने का डर। ऐसे में पुलिस बीट और थाना प्रभारियों पर कई सवाल खड़े होते हैं। क्षेत्र में पुलिस का अपराधियों में ना तो डर है और ना ही जेल जाने का खौफ।

थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला
इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची के साथ दुकान संचालक ने गलत काम किया। जिसे लेकर राऊ पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया।

34 में से 2 थानों में धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज
इंदौर कमिश्नरी सिस्टम में लगातार धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। जिनमें एक मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का और दूसरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। शहर में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में प्रतिदिन 34 में से 2 थानों में 420 की धारा में मुकदमा दर्ज हो रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus